Bihar Election 2025: जंगलराज के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, बोले- ‘गलत करने वाला कोई भी हो…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उनके साथ मंच साझा करते नजर आए.

दोनों नेताओं का एक साथ आना महागठबंधन की एकजुटता का प्रतीक माना गया. अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने इस मौके का उपयोग अपने विरोधियों पर पलटवार करने के लिए किया, खासकर उन लोगों को जवाब देने के लिए जो आरजेडी पर ‘जंगलराज’ का ठप्पा लगाने की कोशिश करते हैं.

Tejashwi Yadav ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने साफ कहा, अगर उनकी सरकार बनी तो कोई भी गलत काम करेगा, चाहे वह अपना हो या पराया, उसे जेल जाना होगा. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर वह खुद भी कोई गलत काम करते हैं तो उन्हें भी सजा मिलेगी.

आरजेडी पर जंगलराज का आरोप

एनडीए लंबे समय से आरजेडी पर जंगलराज का आरोप लगाता रहा है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार आई तो फिर से जंगलराज लौट आएगा. वे लालू परिवार को घोटालों और अपराध से जोड़ते हैं और कहते हैं कि आरजेडी के नेता जमानत पर बाहर हैं.

दाग को मिटाने की कोशिश में तेजस्वी

तेजस्वी यादव अब इसी दाग को मिटाने की कोशिश में जुटे हैं. वह चाहते हैं कि आरजेडी की छवि बदले और लोग समझें कि अब पार्टी में नई सोच और नया नेतृत्व है. उन्होंने कहा, बिहार को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त करना उनका लक्ष्य है. तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार टूटे-फूटे या झूठे वादे नहीं करेगी बल्कि जो कहा जाएगा, उसे पूरा किया जाएगा.

हर घर नौकरी देने का वादा

तेजस्वी यादव लगातार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. उनका कहना है कि नया बिहार ऐसा होगा जहां कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा और रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. तेजस्वी का लक्ष्य है कि बिहार की पहचान अब अपराध नहीं, बल्कि विकास के लिए हो.

जंगलराज की परिभाषा

तेजस्वी ने जंगलराज की परिभाषा भी दी. उन्होंने कहा,, जब राज्य में घोटाले हो रहे हों और कोई कार्रवाई न हो रही हो तो वही जंगलराज होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें नीतीश कुमार के 55 घोटालों का जिक्र किया गया था.

तेजस्वी ने पूछा कि इन घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब एक मंत्री पत्रकार को पीटता है, गाली देता है, कपड़े फाड़ता है, कैमरा छीनता है तो क्या वह जंगलराज नहीं है? तेजस्वी अब उसी शब्द को एनडीए के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं जो कभी आरजेडी के खिलाफ गढ़ा गया था.

युवाओं के नेता के तौर पर पेश

तेजस्वी यादव खुद को युवाओं के नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. वह नई सोच, साफ नीयत और मजबूत इरादों की बात कर रहे हैं. अब देखना यह है कि जनता उनके इन वादों और दावों पर कितना भरोसा करती है. इसका जवाब 14 नवंबर को चुनावी नतीजों में मिल जाएगा.

Latest News

बांग्लादेश में क्यों फैल रही शेख हसीना के मरने की अफवाह? क्‍या है तुलीप सिद्दीकी के पोस्‍ट की सच्‍चाई

Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीमार या मरने की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी...

More Articles Like This