आक्रोश की आग में जल रहा नेपाल, तख्तापलट की आशंका, दुबई भाग सकते हैं PM ओली और अन्य मंत्री

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को शुरु हुआ उग्र प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है. नेपाल आक्रोश की आग में जल रहा है. भारी विद्रोह हुआ है और तख्तापलट की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़कर दुबई भाग सकते हैं. ओली को दुबई ले जाने के लिए प्राइवेट प्लेन तैयार है.

प्रदर्शनकारियों ने पीएम ओली के आवास को किया आगे के हवाले

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल के ललितपुर के भैसपति में हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए, जबकि हिमालयी देश में छात्रों के नेतृत्व में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास को आग के हवाले कर दिया. ओली फिलहाल बलवतार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हैं.

अन्य मंत्रियों के घर के पास भी हेलिकॉप्टर उतरे हैं और ये आशंका जताई जा रही है कि कई मंत्री भी नेपाल छोड़कर भागने की तैयारी में हैं.

पीएम ओली ने डिप्टी पीएम को सौंपी देश की कमान

भारी हिंसा के बीच नेपाल के बिगड़ते हालात को देखते हुए पीएम ओली ने डिप्टी पीएम को देश की कमान सौंपी है. युवा ओली सरकार को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. Gen-Z की मांग है कि नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन किया जाए.

नेपाल के राष्ट्रपति आवास में घुसे प्रदर्शनकारी 

नेपाल के राष्ट्रपति आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं. काठमांडू में जगह-जगह आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया गया है और जगह-जगह तोड़फोड़ की गई है. नेपाल में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है और हालात पूरी तरह से बेकाबू दिख रहे हैं.

जाने नेपाल में क्यों शुरू हुआ था प्रदर्शन

मालूम हो कि नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन शुरू हुआ था, लेकिन युवाओं की भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसके बाद ये प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच गया. मंगलवार को प्रदर्शन का दूसरा दिन है और आक्रोशित युवाओं की भीड़ लगातार हिंसक प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है.

Latest News

10 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This