Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen-Z युवाओं के आंदोलन ने पूरे राष्ट्र को हिलाकर रख दिया. नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों की वजह से ओली सरकार का तख्तापलट हो चुका है. हालात ऐसे हैं कि यहां की कमान सेना संभाल रही है. इस बीच सबसे अहम बात यह है अब तक नेपाल में अंतरिम सरकार के मुखिया के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. हर पल यहां हालात बदल रहे हैं. सत्ता के लिए अब Gen-Z आपस में ही भिड़ गए हैं.
सुशील कार्की का विरोध कर रहे बालेन शाह के समर्थक
नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसको लेकर राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना के जंगी अड्डे के सामने हाथापाई हुई है. इस दौरान Gen-Z के दो गुटों में तीखी झड़प के साथ-साथ मारपीट भी हुई है. यहां सुशीला कार्की और बालेन शाह के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई है. हालांकि, बालेन पहले ही साफ कर चुके हैं कि संसद का विघटन किए बिना वो किसी अंतरिम सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. सुशील कार्की का विरोध बालेन शाह के समर्थक कर रहे हैं.
अब कुलमन घीसिंग के नाम को आगे किया गया
नेपाल में इससे पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनने की खबर सामने आई थी, लेकिन दोपहर तक हालात बदलते हुए नजर आए और लाइट मैन कहे जाने वाले कुलमान घीसिंग का नाम भी सामने आने लगा. आंदोलनकारियों ने पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम आगे किया गया था, लेकिन फिर उनके नाम पर अंदरूनी विरोध होने लगा, जिसके बाद अब कुलमन घीसिंग के नाम को आगे किया गया है.