Noida: न्यू ईयर पर कालेज में हुई समोसा पार्टी, 40 शिक्षक पहुंचे अस्पताल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नोएडाः नोएडा में समोसे ने न्यू ईयर की पार्टी की खुशियों में जहर घोल दिया. दनकौर कस्बे में नववर्ष पर आयोजित समोसा पार्टी में समोसे का स्वाद चखते ही डिग्री कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. अपना उपचार करने के लिए सभी लोग कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. चिकित्सकों ने सभी को जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

शिक्षक ने समोसा में जहरीले जीव निकलने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, न्यू ईयर पर डिग्री कॉलेज में समोसा पार्टी का आयोजन था. कस्बा स्थित एक दुकान से 40 समोसा सहित अन्य सामान मंगाया गया था. आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 40 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी की तबियत खराब हो गई. प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

न्यू ईयर पर श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज आयोजित थी पार्टी
कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित हलवाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं खाद्य विभाग असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. कस्बा स्थित श्री गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार को नववर्ष के मौके पर कॉलेज में समोसा पार्टी का आयोजन किया गया था.

दुकान से सैंपल लेकर भेजा जाएगा जांच के लिए
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.

Latest News

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

उज्जैन: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के परिसर...

More Articles Like This

Exit mobile version