नौगाम धमाकाः गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, घटना में कोई आंतकी एंगल नहीं, DGP ने कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nowgam Blast: शुक्रवार की देर रात श्रीनगर के नौगांव पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका हो गया. यह धमाका विस्फोटक से नमूना लेते समय हुआ. डीजीपी नलिन प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी दी. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नौगाम पुलिस ने ही डॉक्टर मॉड्यूल का खुलासा किया था. फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक थाने में रखे गए थे. फॉरेंसिंक जांच के दौरान धमाका हो गया. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है. इसमें कोई आंतकी एंगल नहीं है, यह एक हादसा था.”

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा…

वहीं, नौगाम में हुए ब्लास्ट पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा, ‘नौगाम थाने में दर्ज एफआईआर की जांच के दौरान, 9 और 10 नवंबर को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, रसायन और रीजेंट भी बरामद किए गए थे. यह बरामदगी, बाकी बरामदगी की तरह, पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखी गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘बरामदगी के नमूनों को आगे की फॉरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था. बरामदगी की भारी प्रकृति के कारण, एफएसएल टीम द्वारा यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों से, यानी कल और परसों से चल रही थी.’

धमाके में 9 लोगों की मौत

डीजीपी ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, कल रात लगभग 11.20 बजे एक आकस्मिक विस्फोट हो गया. इस घटना के कारण के बारे में कोई अन्य अटकलें अनावश्यक हैं. इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है. एसआईए के 1 कर्मी, एफएसएल टीम के 3 कर्मी, 2 क्राइम सीन फोटोग्राफर, 2 राजस्व अधिकारी जो मजिस्ट्रेट की टीम का हिस्सा थे, 1 दर्जी जो टीम से जुड़े थे. इसके अलावा, 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और आसपास के इलाकों के 3 नागरिक घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’

धमाके से आस-पास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त

डीजीपी ने बताया, ‘पुलिस स्टेशन की इमारत बहुत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है और यहां तक ​​कि आस-पास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं. नुकसान कितना हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच की जा रही है. दुख की इस घड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है.’

Latest News

IND Vs SA: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने भारतीय

IND Vs SA: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. इस मामले...

More Articles Like This

Exit mobile version