ओडिशा: घर में घुसे तेंदुए से भिड़ा शख्स, हुई जमकर लड़ाई, तेंदुए को त्यागना पड़ा प्राण, युवक भी घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कटक: एक तरफ जहां तेंदुए का नाम सुनते ही मजबूत दिल वालों के भी दिल की धड़कने भी बढ़ जाती है, वहीं ओडिशा में एक युवक अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदुए से भिड़ गई. इस दौरान दोनों के बीच हुई जमकर लड़ाई में तेंदुए को अपना प्राण त्यागना पड़ा. चौंकाने वाली यह घटना ओडिशा के कटक जिले के नरसिंहपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई. इस लड़ाई में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सो रहे युवक पर तेंदुए ने अचानक बोला हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, कटक के पश्चिमी वनांचल वन विभाग के अंतर्गत आने वाले जयपुर सेक्शन के अनंत प्रसाद गांव में यह घटना उस समय हुई, जब गांव का एक युवक अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान अचानक एक तेंदुआ घर में घुस आया और सो रहे युवक पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से घर में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. अपनी जान बचाने के लिए युवक ने पूरी तरह हिम्मत जुटाते हुए तेंदुए भिड़ गया. दोनों के बीच कुछ देर तक संघर्ष चलता रहा. इस भिड़ंत के दौरान युवक के हमले की वजह से तेंदुए की मौत हो गई.

तेंदुए के हमले में घायल युवक का चल रहा इलाज

हालांकि, इस लड़ाई में युवक के भी शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. खून से लथपथ हालत में युवक को तत्काल नरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रात में ही चिकित्सक ने उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान समर भोल के रूप में हुई है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार चल रहा है.

ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया

ग्रामीण मनोज कुमार बेहेरा ने बताया, “कल रात हम घर में सो रहे थे. इसी बीच अचानक घर में बाहर अजीब सी आवाजें आईं. हम बाहर आए तो देखा कि हमारी गाड़ियां जमीन पर पड़ी थीं. हमनें जब ट्रैक्टर के नीचे देखा तो हमें उसके नीचे एक तेंदुआ दिखाई दिया. हम जब अपने आप को बचाने के लिए वापस दरवाजे को बंद करने लगे तो तेंदुए ने हमपर हमला करने की कोशिश की. हमने तुरंत दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बाद तेंदुआ गांव में इधर-उधर घूमने लगा. हमारी दो बाइक, एक स्कूटी और ट्रैक्टर को तेंदुए ने काफी नुकसान पहुंचाया. हम घर के अंदर बैठकर खिड़की से यह सब देख रहे थे.”

तेंदुए के शव को वन विभाग ने लिया कब्जे में

उधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद मृत तेंदुए को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तेंदुए के गांव में घुसने के कारणों और घटना की परिस्थितियों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. वन विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और रात के समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Latest News

पाकिस्तान में बिगडते हालात पर US सख्त, रुबियो से कार्रवाई की मांग, इमरान को लेकर भी चिंतित हैं सीनेटर!

Washington: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पाकिस्तान में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कार्रवाई...

More Articles Like This

Exit mobile version