Pahalgam Attack: चारधाम व हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्‍तानी श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन रद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देहरादून: बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड में 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले 77 पाकिस्तानी नागरिकों के पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद कर दिए गए हैं. यह जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी है.

यहां पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र पूरी तरह सुरक्षित: CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा को आश्वस्त किया कि यहां पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनके सहयोग के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रतिबद्ध है.

जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा शनिवार को देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर जम्मू-कश्मीर के छात्रों व प्रबंधन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम धामी से मुलाकात की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के समन्वय को और सशक्त बनाने को लेकर भी चर्चा की. इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यूपीईएस यूनिवर्सिटी और मायादेवी विश्वविद्यालय सेलाकुई में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं और प्रबंधन से मुलाकात की. उन्होंने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

Latest News

टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा

Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल...

More Articles Like This

Exit mobile version