नई दिल्ली: पिछले कई दिनों के जबरदस्त तनाव के माहौल में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज फिर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजी सामने आए और उन्होंने कई नए खुलासे किए. इससे पहले वायुसेना ने ये भी बताया कि उन्होंने कराची सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया था.
चीन की मिसाइल को मार गिराया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना ने कहा कि उसने चीन की मिसाइल को भी मार गिराया. सेना ने कहा कि उसने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था.
पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने इस बार फिर से देखा कि कैसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया. उन्होंने कहा कि पाक ने आतंकवादियों के लिए भारत पर हमला करना चुना, जिसके कारण हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
- हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से.
- हमारे हथियार समय पर खरे उतरे. हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ अच्छा काम कर रही है.
- सेना ने कहा कि हम किसी भी अगले मिशन के लिए तैयार हैं.
हमारी लड़ाई आतंकियों से, न कि पाक सेना से
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल आतंकियों का सफाया करना था, न कि पाक सेना से लड़ना. सेना ने ये भी कहा कि हमारे सभी एयरबेस पहले की तरह फुली ऑपरेशनल हैं और वो कभी भी नए मिशन के लिए तैयार हैं.
हमने आतंकियों के अड्डे को निशाना बनाया
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था. उन्होंने कहा कि यही कारण था कि हमने आतंकियों के अड्डे को निशाना बनाया. ये कार्रवाई बेहद जरूरी थी, जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली थी.