Pakistan: पाकिस्तान में मारे गए चार आत्मघाती हमलावरों सहित 25 आतंकवादी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: अपने खराब कर्मों का फल पाकिस्तान भुगत रहा है. दुश्मन देश पाकिस्तान आतंक के साये की जद में है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चार आत्मघाती हमलावरों सहित 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए ये सभी आतंकी अफगानिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दी.

आतंकियों से झड़प में पांच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए

पाकिस्तान सेना ने कहा कि आतंकवादियों के साथ झड़पों में पांच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात उत्तरी वजीरिस्तान और कुर्रम जिलों में चलाए गए दोनों अभियानों में हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया. सुरक्षा बलों ने कुर्रम जिले के गाकी और उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम के पास अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के दो बड़े समूहों की गतिविधियों का पता लगाया.

फितना अल ख्वारिज से जुड़े थे चार आत्मघाती हमलावर

सेना के बयान में कहा गया कि सैनिकों ने आतंकवादियों के इन समूहों से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और फितना अल ख्वारिज से जुड़े चार आत्मघाती हमलावरों सहित 15 ख्वारिज को ढेर कर दिया.

पाकिस्तान सरकार ने पिछले वर्ष प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को फितना अल-ख्वारिज के रूप में अधिसूचित किया था, जो इस्लामी इतिहास के एक ऐसे समूह का संदर्भ है, जो हिंसा में शामिल था.

हथियार और गोला-बारूद बरामद

बयान में कहा गया कि उसी दिन कुर्रम जिले के गाकी में घुसपैठ कर रहे 10 और आतंकवादी मारे गए. इन आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है.

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि

मालूम हो कि पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है. खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले ज्यादा हो रहे हैं, जिनमें आतंकियों द्वारा ज्यादातर पुलिस, कानून प्रवर्तन कर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है. आतंकी हमलों की ये वृद्धि प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन के बाद हुई है. पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में कई अभियानों के दौरान 34 आतंकवादियों को ढेर किया था.

Latest News

भारत में डिप्रेशन भविष्य के लिए गंभीर चुनौती, देश का हर पांचवां किशोर मानसिक रूप से अस्वस्थ!

New Delhi: भारत में दिनों दिन डिप्रेशन लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों...

More Articles Like This

Exit mobile version