Pakistan Crime: पाकिस्तान से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़े सुरक्षा कर्मियों पर घातक हमला हुआ है. लक्की मरवत जिले के छवार खेल इलाके में अज्ञात बाइक सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक पुलिस कांस्टेबल और उसके भाई की मारकर हत्या कर दी.
पोलियो टीकाकरण टीम के साथ लौट रहा था कांस्टेबल
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को हुई. कांस्टेबल पोलियो टीकाकरण टीम के साथ ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने भाई के साथ गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस हमले में कांस्टेबल अमीर नवाज और उसके भाई अमीर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों पूर्व जिला पार्षद अली गुल के भाई बताए गए हैं. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.।शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. शाम को दोनों मृतकों की जनाजे की नमाज अदा की गई, जिसमें जिला पुलिस अधिकारी नजीर खान, डिप्टी कमिश्नर हमीदुल्लाह खान, एसपी जांच मुराद अली खान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
मालूम हो कि इससे पहले इसी दिन बाजौर जिले में भी पोलियो ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पुलिस कांस्टेबल और एक राहगीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रहे इन हमलों ने पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है.