Pakistan: पूर्व ISI चीफ फैज हमीद को 14 साल की सजा, जाने क्या था मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Faiz Hamid Sent To Jail: गुरुवार को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को 14 साल जेल की सजा सुनाई है. यह सजा उन्हें सेना के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में सुनाई गई है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार खुफिया एजेंसी के किसी महानिदेशक रहे शख्स को सजा सुनाई गई है.

सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल हामिद के खिलाफ 12 अगस्त 2024 को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

फैज हमीद के खिलाफ दर्ज हुए थे चार मुकदमे

फैज हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने, राज्य की सुरक्षा और हितों के लिए हानिकारक आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने, अधिकार और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने और व्यक्तियों को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने से संबंधित चार आरोपों में मुकदमा चलाया गया था.

पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी रहे हैं पूर्व ISI चीफ

2019 से 2021 तक फैज हमीद ने आईएसआई के महानिदेशक के रूप में कार्य किया था. पूर्व आईएसआई चीफ को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है. उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने से पहले XXXI कोर के कमांडर के तौर पर अंतिम बार सेवा दी थी. बयान में कहा गया, ‘लंबी कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को सभी आरोपों में दोषी पाया गया है और अदालत ने उसे 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, जिसका ऐलान 11 दिसंबर 2025 को किया गया है.’

सेना ने आगे कहा कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने सभी कानूनी प्रावधानों का अनुपालन किया और आरोपी को सभी कानूनी अधिकार दिए गए, जिनमें उसकी पसंद की रक्षा टीम का अधिकार भी शामिल है. बयान के अनुसार, दोषी को दोष सिद्ध होने के बाद संबंधित मंच पर अपील करने का अधिकार है. पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘राजनीतिक तत्वों के साथ मिलकर निहित स्वार्थों से प्रेरित सियासी आंदोलन और अस्थिरता को भड़काने में दोषी की संलिप्तता और कुछ अन्य मामलों से अलग से निपटा जा रहा है.’

Latest News

अवैध हथियारों की तस्करी व सप्लाई का मास्टरमांइड गिरफ्तार, पाकिस्तान के सम्पर्क में था आकाशदीप

Punjab: पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी और सप्लाई में शामिल आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस...

More Articles Like This