तमिलनाडु सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान, 2025 चैंपियंस ऑफ द अर्थ के रूप में समानित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने नौरोबी में आयोजित सातवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-7) के दौरान पांच वैश्विक पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की.
सुप्रिया साहू को प्रेरणा और कार्रवाई श्रेणी (Inspiration and Action category) में यह पुरस्कार मिला, यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिनके काम से लोगों को और पर्यावरण को सीधे और साफ तौर पर फायदा पहुंचता है.
सुप्रिया साहू की हरित क्रांति
तमिलनाडु सरकार की अधिकारी सुप्रिया साहू ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए हैं. यूएनईपी (UNEP) के अनुसार, उनके प्रयासों से 25 लाख लोगों को हरित (पर्यावरण से जुड़े) रोजगार मिले हैं. राज्य में जंगलों का क्षेत्र बढ़ा है और सरकारी इमारतों व योजनाओं में गर्मी से बचाने वाले उपाय शामिल किए गए हैं. इन कदमों की वजह से तमिलनाडु के लगभग 1.2 करोड़ लोगों को जलवायु में सुधार का फायदा मिला है. उनके काम की वजह से तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल हो गया है जो बदलते मौसम के असर से निपटने के लिए सबसे बेहतर तैयारी कर रहे हैं, खासकर तब जब आने वाले सालों में तापमान 1.5°C से ज्यादा बढ़ने की आशंका है. यूएनईपी की कार्यकारी निदेशक इंगर एंडरसन ने साहू के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके दृष्टिकोण को भीषण लू से जूझ रहे शहरों और राज्यों के लिए एक आदर्श बताया.

CM स्टालिन ने दी बधाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार (11 दिसंबर) को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ (Champions of the Earth 2025) जीतने पर बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे उम्मीद है कि इस पुरस्कार से उनके कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा. इससे आर्द्रभूमियों का संरक्षण, मैंग्रोव वनक्षेत्र का विस्तार, संकटग्रस्त प्रजातियों का संरक्षण और प्लास्टिक उपयोग में कमी से संबंधित हमारी सरकार की सराहनीय पहलों को मजबूती मिलेगी.”
சுப்ரியா சாகு அவர்களுக்கு ஐ.நா. விருது: தமிழ்நாடு பெருமை கொள்கிறது!
காலநிலை மாற்றம் தொடர்பான செயல்பாடுகளில் உலக அளவில் தமிழ்நாடு சிறப்பான இடத்தைப் பெற ஆர்வத்துடன் உழைத்தமைக்காக @UNEP அமைப்பின் #ChampionsOfTheEarth விருதினை வென்றுள்ள தமிழ்நாடு சுற்றுச்சூழல், காலநிலை மாற்றம் &… pic.twitter.com/J5JmrNkSQX
— M.K.Stalin – தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) December 11, 2025

