Pakistan: बलूचिस्तान में केच जवानों ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला को लगी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बलूच और तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमला शुरू कर दिया है. रोजाना पाकिस्तानी सैनिक मारे जा रहे हैं. वहीं, इन राज्यों में पाकिस्तान की भी क्रूरता बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के जवानों द्वारा केच जिले के बलगातार इलाके में कथित तौर पर “अंधाधुंध फायरिंग” की गई. इस फायरिंग में एक 22 वर्षीय बलूच महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता की पहचान दुरदाना के रूप में हुई है, जो नजीर अहमद की पत्नी और सहकी गांव की रहने वाली है. उसे अपने घर के अंदर शाम का खाना बनाते समय गोली लगी. उसके चाचा ने पुष्टि की कि उनके घर के पास गोलीबारी के दौरान उसे गोली लगी थी और बहुत अधिक खून बह रहा था. परिवार के सदस्य उसे तत्काल केच के जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे और आगे के इलाज की सलाह दी. अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण, उसे उसी रात कराची रेफर कर दिया गया.

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बलूच यकजेहती कमेटी (BYC) ने पाकिस्तानी सेना पर नागरिक क्षेत्रों में “नियमित रूप से अंधाधुंध फायरिंग” करने का आरोप लगाया. BYC ने कहा कि आबादी वाले इलाकों में कई चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां निगरानी के लिए अक्सर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है और अंधाधुंध गोलीबारी आम बात है. BYC ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तानी सेना की इस रोजाना की आक्रामकता ने बलूचिस्तान में आम लोगों का जीवन असहनीय बना दिया है.”

पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रांत में ऐसी हिंसक घटनाएं एक दुखद आम बात बन गई हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे सैन्य अभियानों के दौरान भटकती गोलियों और गोलाबारी के शिकार हो रहे हैं, जैसा कि द बलूचिस्तान पोस्ट ने बताया है.

Latest News

अरुणाचल प्रदेश में भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरा ट्रक, 22 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Accident In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे से लोगों का...

More Articles Like This

Exit mobile version