Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के अदियाला जेल में पिछले दो वर्षों से कैद हैं. जेल के अंदर उन पर जुल्म किए जाते हैं, इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. UN एक्सपर्ट एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से इस रिपोर्ट पर ध्यान देने और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
UN एक्सपर्ट एलिस जिल एडवर्ड्स ने पूर्व पीएम इमरान खान की अमानवीय और अपमानजनक हिरासत से संबंधित रिपोर्ट पर तत्काल और असरदार कार्रवाई करने को कहा है. यह रिपोर्ट बीते शुक्रवार (12 दिसंबर) को टॉर्चर पर UN एक्सपर्ट एलिस जिल एडवर्ड्स ने शेयर किया. एडवर्ड्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों से यह पक्का करने की अपील की कि इमरान खान की हिरासत की शर्तें पूरी तरह से इंटरनेशनल नियमों और स्टैंडर्ड के हिसाब से हों.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदियाला जेल में पिछले दो वर्षों से एकांत में रखा गया है, उन्हें दिन में 23 घंटे उनके सेल में बंद रखा जाता है और बाहरी दुनिया तक उनकी पहुंच बहुत कम कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान का सेल लगातार कैमरे की निगरानी में रहता है.
UN एक्सपर्ट एलिस जिल एडवर्ड्स ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कानून के तहत लंबे समय तक अकेले रखना मना है. उन्होंने यह भी कहा कि जब यह कार्रवाई 15 दिनों से ज्यादा हो जाता है, तो यह एक तरह का साइकोलॉजिकल टॉर्चर होता है.
UN एक्सपर्ट एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि पूर्व पीएम इमरान खान की अकेलेपन की सजा बिना देर किए हटाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार किसी को एकांत में रखना और सजा देना न सिर्फ गैर-कानूनी तरीका है, बल्कि लंबे समय तक अकेला रहने से उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बहुत खराब असर पड़ सकता हैं.

