अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की बेइज्जती, 40 मिनट तक इंतजार करते रहे शहबाज शरीफ, नहीं मिले पुतिन

Must Read

Islamabad: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. पुतिन से मिलने के लिए बेहद उत्सुक शहबाज शरीफ के पैरो तले जमीन उस समय खिसक गई, जब उनसे पुतिन मिलने ही नहीं पहुंचे. वहीं यह तुलना सोशल मीडिया पर खूब की जा रही है. एक तरफ भारत में पुतिन के लिए रेड कार्पेट स्वागत तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का लंबा इंतजार और उपेक्षा की गई.

ट्रस्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे शहबाज शरीफ

दरअसल, शहबाज शरीफ तुर्कमेनिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल फोरम फॉर पीस एंड ट्रस्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वह तय समय से पहले ही मीटिंग हॉल में पहुंच गए थे. यहां वे 40 मिनट से भी ज्यादा समय तक पुतिन के आने का इंतजार करते रहे. लंबा इंतजार होने के कारण वे थककर अपने डेलिगेशन के साथ वापस लौट गए. बाद में कुछ समय बाद पुतिन और शहबाज शरीफ की मुलाकात तो हुई लेकिन यह स्थिति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए काफी असहज और शर्मनाक साबित हुई.

शहबाज शरीफ से नहीं मिल पाए पुतिन

बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ 40 मिनट तक इंतजार करने के बाद पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की चल रही बैठक के बीच में पहुंच गए थे ताकि वे पुतिन से मिल सकें. लेकिन, उस समय भी पुतिन उनसे नहीं मिल पाए. हालांकि उनकी मुलाकात पहले से शेड्यूल थी पर पुतिनदृएर्दोआन बैठक उम्मीद से ज्यादा लंबी चली. जिससे पूरा समय बिगड़ गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें शहबाज शरीफ अपने डेलिगेशन के साथ मीटिंग हॉल में बैठे हुए दिखते हैं.

वहीं से वापस लौटना पड़ा

वे काफी देर तक बैठे इंतजार करते रहे. बातचीत करते रहे, लेकिन पुतिन वहां नहीं पहुंचे. अंत में उन्हें वहीं से वापस लौटना पड़ा. ये वीडियो पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. यह पहली बार नहीं जब शहबाज शरीफ पुतिन से मिलने के लिए उतावले दिखे हों. सितंबर में चीन के तियानजिंग में हुई SCO (शांगाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) की बैठक में भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था. तब शहबाज शरीफ पुतिन की ओर हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे लेकिन पुतिन ने पहले उन्हें देखा नहीं और आगे बढ़ गए. हालांकि बाद में उन्होंने वापस मुड़कर शरीफ से हाथ मिलाया था.

इसे भी पढ़ें. संसद आतंकी हमले की 24वीं बरसी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Latest News

Perfume Side Effects: परफ्यूम का ज्यादा प्रयोग है नुकसानदायक, जान जाने तक का रहता है खतरा!

Perfume Side Effects: परफ्यूम और डियोडोरेंट का प्रयोग ठंड में और बढ़ जाता है. दरअसल, कुछ लोग ठंड के...

More Articles Like This