Pakistan: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो खुफिया आधारित ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने टीटीपी से जुड़े 15 विद्रोहियों को मार गिराया है. यह जानकारी पाकिस्तानी सेना दी है.
पाक सेना की मीडिया शाखा के मुताबिक
पाक सेना की मीडिया शाखा के मुताबिक, ये अभियान 15 और 16 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में चलाए गए है.
पाक सेना ने बताया कि डेरा इस्माइल खान के कुलाची इलाके में छापेमारी में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 ‘आतंकवादी’ मारे गए. इनमें मुख्य सरगना आलम महसूद भी शामिल है, जबकि उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल में पांच विद्रोही मारे गए. सेना ने बताया कि महसूद एक वांछित विद्रोही था.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा…
किसी देश का नाम लिए बिना पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी विद्रोही विदेशी प्रायोजित नेटवर्क से जुड़े थे और कई हमलों में शामिल थे. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि ‘आतंकवाद’ के खिलाफ राष्ट्रीय आम सहमति को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

