Pakistan: नॉर्थ-वेस्ट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्स ने सोमवार को एक इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 22 लोगों को मार गिराया गया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ऑपरेशन के दौरान सैनिकों ने खवारिज लोकेशन पर असरदार तरीके से कब्जा कर लिया. जोरदार फायरिंग के बाद 22 खवारिज मारे गए. फितना अल खवारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान सरकार TTP से जुड़े लोगों को आतंकी बताते हुए करती है.
TTP की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद चलाया गया ऑपरेशन नॉर्थ
ISPR ने यह भी कहा कि सिक्योरिटी फोर्स और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा काउंटर-टेररिज्म कैंपेन देश से टेररिज्म के खतरे को खत्म करने के लिए पूरी रफ्तार से जारी रहेगा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सफल ऑपरेशन के लिए सिक्योरिटी फोर्स की तारीफ की. यह ऑपरेशन नॉर्थ वजीरिस्तान की सीमा से लगे बन्नू जिले में टीटीपी की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद चलाया गया.
नवंबर 2022 में TTP के सरकार के साथ सीजफायर खत्म करने के बाद पाकिस्तान में खासकर KPK और बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है. सबसे नई घटना सोमवार सुबह पेशावर में फेडरल कॉन्स्टेबुलरी के हेडक्वार्टर पर हुआ एक आत्मघाती हमला है, जिसमें FC के तीन जवान मारे गए और 12 घायल हो गए.
ऑपरेशन की सफलता पर शहबाज शरीफ ने कहा
ऑपरेशन की सफलता पर शहबाज शरीफ ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ जंग में पूरा देश पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्स के साथ खड़ा है. हम देश से हर तरह के आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पक्के इरादे वाले हैं.’
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

