Pakistan: कई शहरों में बंद हो सकती हैं फोन और इंटरनेट सेवाएं, जानें क्यों

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan likely to suspend Internet in the Capital: रविवार (24 नवंबर) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के कई शहरों में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने की संभावना है. पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बीते शनिवार को एक बयान जारी किया है. जारी बयान में मंत्रालय ने कहा कि जिला प्रशासन से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर मोबाइल सेवाएं और वाईफाई को बंद करने का निर्णय ले सकती है.

डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को शनिवार को ही इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने और व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज और फोटो भेजने और प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने मोबाइल डेटा के माध्यम से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPN) के उपयोग पर नियंत्रण करना भी शुरू कर दिया है. मालूम हो कि जिन मोबाइल फोन में VPN का इस्तेमाल हो सकता है, वैसे मोबाइल पर सभी व्हाट्सएप सेवाएं, एक्स और कुछ अन्य सोशल मीडिया ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है.

सूत्रों ने डॉन को बताया कि रविवार की सुबह रावलपिंडी, लाहौर और इस्लामाबाद में मोबाइल और डेटा सेवाएं निलंबित की जाएंगी.

पाकिस्तान की एक टेलीकॉम कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने डॉन को बताया, “यह स्थिति इस साल फरवरी में हुए आम चुनाव के दिन के समान है. ऐसा भी हो सकता है कि किसी भी समय सभी डिजिटल सिस्टम बंद कर दिए जाएं.”

उन्होंने आगे बताया, “किसी भी जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए अनुरोध को पाकिस्तानी का आंतरिक मंत्रालय पीटीए को फॉरवर्ड कर सकता है, जो कि टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी करेगा.

वहीं, एक अन्य मोबाइल कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस्लामाबाद में आंशिक रूप से इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं सस्पेंड हो सकती है. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि लैंडलाइन टेलीफोन और वाईफाई कनेक्शन्स को सस्पेंड नहीं किया जाएगा.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version