बलूचिस्तान: वैसे तो पाकिस्तान को आतंकियों की फैक्ट्री माना जाता है, लेकिन भारत के दबाव के चलते अब पाकिस्तान भी यह दिखाने में लगा है कि वह भी आतंकवाद के खिलाफ है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं. ये कार्रवाई बलूचिस्तान के नोककुंडी में फ्रंटियर कोर मुख्यालय के मुख्य द्वार पर एक “आत्मघाती हमलावर” द्वारा खुद को उड़ा लेने के बाद हुई है.
फ्रंटियर कोर मुख्यालय के मेन गेट पर आत्मघाती हमला
बलूचिस्तान के नोककुंडी में फ्रंटियर कोर (FC) मुख्यालय के मुख्य द्वार पर रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया था. इसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आए और तीन टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर की कार्रवाई के बाद कम से कम छह हथियारबंद हमलावर फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय में घुस गए थे. ये जानकारी फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) बलूचिस्तान दक्षिण के प्रवक्ता द्वारा दी गई है. गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) एक प्रतिबंधित समूह है.
टीटीपी द्वारा नवंबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के साथ युद्धविराम समाप्त करने के बाद उनकी गतिविधियां, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में तेज हो गई हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बलूचिस्तान के क्वेटा और डेरा मुराद जमाली में सात विस्फोट हुए, जिनमें से एक विस्फोट में रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा उड़ गया और रेल यातायात बाधित हो गया.

