Pakistan: लश्कर के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान के सिंध में हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और एक बड़ा आतंकवादी सैफुल्लाह के पाकिस्तान के सिंध में मारे जाने की खबर मिल रही है. लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर रजाउल्लाह निजामानी उर्फ अबू सैफुल्लाह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसको सिंध प्रांत के मटली शहर के फालकारा चौक के पास मारा गया, जहां हमलावरों ने उसे घर से निकलते ही निशाना बनाया और मौके पर ही उसे मौत के घाट उतार दिया.

आतंक का दूसरा नाम सैफुल्लाह के कई नाम हैं, जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई. सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था. सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था.

भारत में हुए आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्‍यालय पर हमले, आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था. सूत्रों की माने तो इसे रव‍िवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया. ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था.

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version