Pakistan News: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अज्ञात बंदूकधारियों खौफ फैलाते हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बस में यात्रा कर रहे कम से कम 18 लोगों का अपहरण कर लिया है. जिन लोगों का अपहरण किया गया हैस वो बस से क्वेटा जा रहे थे. अपहरण की इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.
बंदूकधारियों ने बस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार, यह घटना सिंध प्रांत के घोटाकी इलाके के पास हुई है. अज्ञात बंदूकधारियों ने योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया. बंदूकधारियों ने सिंध और पंजाब बॉर्डर के पास हाईवे लिंक रोड पर रात के समय बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर 18 लोगों का अपहरण कर लिया. फायरिंग के दौरान बस चालक और कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है.
बस में सफर रही महिला यात्री ने बताया
जियो न्यूज के मुताबिक, एक महिला, जो बस में सफर कर रही थी, ने बताया कि मौके पर करीब 20 हमलावर मौजूद थे और सभी के हाथों में हथियार थे. महिला के अनुसार, सभी के चेहरे ढके हुए थे. हमलावरों ने पुरुष यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा और महिला यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. महिला ने कहा कि बंदूकधारी अपने साथ कई यात्रियों को लेकर चले गए.
प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने बताया
पाकिस्तान में 18 लोगों का बस से अपहरण होने के बाद सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने इसे दुखद घटना बताया है. लांझर ने बताया कि ड्राइवर और परिचालक के अलावा बस में करीब 30 यात्री सवार थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

