पानीपत: पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेजता था जानकारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पानीपत: सीआईए वन ने एक जासूस को गिरफ्तार किया है. फंदे में आया जासूस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज की मूवमेंट, ट्रेनों के आवागमन, सैन्य अधिकारियों की पत्रकारवार्ता व देश के माहौल की पाकिस्तान को जानकारी देता था.

फंदे में आया जासूस उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और यहां हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहता था. सोशल मीडिया के माध्यम से वह पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था आरोपी

आरोपी जासूस का नाम नौमान इलाही है. वह यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. इसकी पुष्टि पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है. जानकारी के मुताबिक, नौमान इलाही (24 वर्ष) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है. उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है, जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है.

नौमान भी उसी के पास रह रहा था. पहले उसने सेक्टर-29 की एक फैक्ट्री में नौकरी की. पानीपत पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हालांकि, दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हो चुका है.

मोबाइल जांच से हुआ खुलासा

फिर भी पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच-पड़ताल कर रही है. इसी बीच नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई. पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था, जिसे वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेज रहा था. हालांकि, उसने कैसी जानकारियां भेजीं, इसके बारे में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है.

Latest News

दोस्‍त भी छोड़ने लगे शहबाज शरीफ का साथ, पूरे पाकिस्‍तान में मची हाहाकार; सारे प्रोजेक्‍ट को कैंसिल करेगा ड्रैगन?

India-Pakistan Ceasefire: भारत से पंगा लेना पाकिस्‍तान को अब भारी पड़ रहा है, उसके दोस्‍तों ने भी उसके दोस्‍त...

More Articles Like This

Exit mobile version