Colombia Plane Crash: कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की जान चली गई. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को हुई. यह विमान सरकारी एयरलाइन साटेना का था. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले प्रशासन को बताया कि विमान क्यूरासिका नाम के इलाके में गिरा है. इसके बाद तुरंत एक रेस्क्यू टीम को भेजा गया ताकि यात्रियों की स्थिति का पता लगाया जा सके, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बचा.
विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के नाम
यात्रियों में, नतालिया अकोस्टा साल्सेडो, माइरा सांचेज क्रिएडो, जुआन पाचेको मेजिया, मारिया अल्वारेज बारबोसा, कार्लोस साल्सेडो, रोलैंडो पेनालोजा ग्वाल्ड्रोन, मारिया डियाज रोड्रिगेज, मायरा एवेंडानो रिनकॉन, अनायेसेल क्विंटेरो, करें पैरालेस वेरा एनिरली जूलियो ओसोरियो, गिनेथ रिनकॉन, डायोजनीज क्विंटेरो अमाया शामिल थे और क्रू मेंबर्स में, कैप्टन मिगुएल वेनेगास, कैप्टन जोस डे ला वेगा शामिल थे.
Comunicado Oficial pic.twitter.com/PopdFpUxzv
— SATENA la aerolínea de los Colombianos 🇨🇴 (@AerolineaSatena) January 28, 2026
उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद ही टूटा संपर्क
जानकारी के अनुसार, विमान ने सुबह 11:42 बजे कुकूता शहर के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उसे ओकान्या शहर जाना था, जो पहाड़ियों से घिरा हुआ इलाका है. आमतौर पर यह सफर करीब 40 मिनट में पूरा हो जाता है. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. इस घटना के दौरान विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें दो क्रू मेंबर और 13 यात्री शामिल थे.
हादसे के कारणों की होगी जांच
इन यात्रियों में एक प्रमुख नाम डायोजेनेस क्विंटेरो का भी था, जो अपने इलाके में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करते थे. उनकी मौत को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दुख और चिंता है. विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर HK4709 बताया गया है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किन वजहों से हुआ. जांच एजेंसियां इसकी जांच करेंगी कि तकनीकी खराबी थी, मौसम की वजह से या किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ.

