गौतमबुद्धनगर के जंगल में Police की इनामी बदमाश से मुठभेड़, गिरफ्तार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज नोएडा थाना सेक्टर-39 इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी शूटर सिकंदर उर्फ सतेन्द्र को अरेस्ट किया. यह शूटर हत्या के कई मामलों में शामिल था. पुलिस ने उसे उस समय अरेस्ट किया जब वह बिना नंबर प्लेट वाली स्पेलंडर मोटरसाइकिल से भागते हुए पाया गया.

शूटर को पुलिस ने घेरा और की जवाबी कार्रवाई

मुठभेड़ की घटना 23 जनवरी 2025 को सेक्टर 39 थाना पुलिस द्वारा दादरी रोड के शशी चौक कट पर की जा रही चेकिंग के दौरान हुई. पुलिस ने जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक से भाग निकला. पुलिस ने पीछा किया और सेक्टर 42 के जंगलों में घेर लिया. बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को घायल कर दिया. घायल बदमाश सिकंदर उर्फ सतेन्द्र दिल्ली के प्रहलादपुर गांव का निवासी है.

सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

अरेस्ट किए गए शूटर सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के खिलाफ कई संगीन अपराध दर्ज हैं. इनमें से एक मामला 19 जनवरी 2024 को सेक्टर 104 हाजीपुर स्थित एनी टाइम फिटनेस जिम के पास सूरज मान की हत्या से संबंधित है. पुलिस की जांच के अनुसार, सूरज की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू था, जो मकोका में बंद है. उसने अपने साथियों के माध्यम से सूरज को गोली मारी थी, जिसमें सिकंदर भी शामिल था.

हथियार व अन्य सामान बरामद

पुलिस ने सिकंदर के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा, एक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली स्पेलंडर मोटरसाइकिल भी मिली, जिसे इंदिरापुरम थाना में दर्ज एक अन्य मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने बताया कि सिकंदर के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज हैं, जिनमें हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.
Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This