पुंछ: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सनेईटॉप में मुठभेड़ शुरू, जवानों ने इलाके को घेरा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पुंछ: शुक्रवार को बिगड़े मौसम के बीच जम्मू संभाग के जिला पुंछ की सुरनकोट तहसील के सनेई टॉप, उधमपुर के बसंतगढ़ सहित अन्य इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इसी बीच दोपहर बाद सनेई टॉप में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और ऑपरेशन जारी है.

खराब मौसम के मिजाज के बीच शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू हुआ. राजोरी और पुंछ के इलाकों में बादल भी बरसे. इसी बीच पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे रहे. सूत्रों के मुताबिक, सनेई टॉप में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से कई राउंड फायर भी की गई. हालांकि, दोपहर बाद दोनों तरफ से गोलीबारी की खबर सामने आई है.

उधर, सुरक्षाबलों की ओर से बसंतगढ़ और डुडू के पहाड़ी क्षेत्रों व जंगलों को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तलाशी अभियान में पुलिस सहित सेना के आला-अधिकारी भी शामिल है. हर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कई पुलिस अधिकारी बसंतगढ़ के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं.

दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और अभियान को तेज कर दिया है. पुलिस की ओर से बसंतगढ़ में खुफिया विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीपीओ रामनगर मंजीत सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है. ड्रोन, हेलिकॉप्टर, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.

Latest News

बच्चों की सेहत बनाम जहरीली हवा: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई निर्णायक नीति की मांग

Lucknow: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और बच्चों के स्वास्थ्य पर उसके गम्भीर प्रभाव को देखते हुए सरोजनी...

More Articles Like This

Exit mobile version