Punjab: अस्पताल से फरार हुआ बंबीहा गैंग का गुर्गा बिल्ला, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई भी यहीं है भर्ती

Punjab: शनिवार की सुबह पंजाब के फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करा रहा बंबीहा गैंग का गुर्गा सुरिंदर पाल बिल्ला फरार हो गया. इससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, इसी अस्पताल में इन दिनों कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई भी भर्ती है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पांच दिन पहले सीआईए स्टाफ ने व्यापारियों को धमका कर फिरौती वसूलने के मामले में मुठभेड़ के बाद सुरिंदर पाल बिल्ला को गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर में गोली लगने से बिल्ला घायल हुआ था. शनिवार की सुबह बिल्ला चकमा देकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से देकर फरार हो गया. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बिल्ला को फरार होने पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब पुलिस और प्रशासन को लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा को लेकर और भी सतर्क हो जाना चाहिए.

Latest News

भारत की तरह पाकिस्तान में नहीं उड़ा सकते पतंग! मिलती है सख्त सजा, कानूनी, धार्मिक तौर पर क्यों है प्रतिबंध?

New Delhi: पाकिस्तान में पतंग उड़ाना लोगों को जेल तक पहुंचा सकता है. भारत में मकर संक्रांति और बसंत...

More Articles Like This

Exit mobile version