Punjab: बटाला में पानी को लेकर तड़तड़ाई गोलियां, चार लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पंजाबः पंजाब से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां रविवार की देर रात बटाला के थाना श्री हरगोबिंदपुर के अधीन आते लाइट वाले चौक के पास पानी की खाल को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई. गोली लगने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, गांव विठवा के रहने वाले दो पक्षों के बीच सरकारी खाल को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश में रविवार रात दोनों गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. बताया गया है कि दोनों पक्षों की ओर से करीब 50 राउंड फायर किए गए.

दोनों पक्षों के चार लोगों की मौत
फायरिंग में गोली लगने से एक पक्ष के शमशेर सिंह और बलजीत सिंह को बटाला के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. थाना श्री हरगोविंदपुर के एसएचओ सतपाल सिंह के अनुसार, दूसरे पक्ष के निर्मल सिंह और बलराज सिंह को अमृतसर में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई.

एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि दोनों गुटों में झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है, जिसमें फायरिंग होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है,जबकि कई लोग घायल हुए है. अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद की T20 वर्ल्ड कप में वापसी, 20 मैचों में 36 विकेट किया अपने नाम

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version