पंजाबः पूर्व IPS अधिकारी ने खुद को मारी गोली, मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटियाला: पंजाब से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पूर्व IPS अधिकारी अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया है. वे पटियाला स्थित अपने घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले. उन्होंने खुद को गोली मार ली. फिलहाल वह जिंदगी से मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड से हुई भारी आर्थिक हानि और परेशानी का जिक्र किया गया है.

मालूम हो कि अमर सिंह चहल आईजी की पोस्ट से रिटायर हो चुके हैं. इतनी सीनियर पोस्ट पर काम करने वाले शख्स का ये कदम, पुलिस विभाग के गले से नीचे नहीं उतर रहा है.

पटियाला SSP वरुण शर्मा ने बताया

पटियाला SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल चहल को अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी थे. पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 2023 में इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें चहल का नाम भी शामिल था. फिलहाल, चहल की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Latest News

पूरे यूक्रेन और यूरोप पर पुतिन…, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Russia Ukraine War : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई कि रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन...

More Articles Like This

Exit mobile version