जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभयान के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशन में सीआईए स्टाफ की टीम ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कर कई बथियार और नशे की बड़ी खेप बरामद किया है.
गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह पुत्र जसपाल सिंह (निवासी बैंक एन्क्लेव, खुरला किंगरा, जालंधर) और अमन उर्फ अमना पुत्र त्रसेम लाल (निवासी बाबा काहन दास नगर, बस्ती बावा खेल, जालंधर) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) और 8 जिंदा कारतूस, एक अवैध पिस्तौल (.45 बोर) और 2 जिंदा कारतूस, और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अमन उर्फ अमना पर 11 मामले लंबित हैं. दोनों को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय गैंगों और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी.