राजा मर्डर केसः प्रेम में अंधी सोमन ने अपने माथे पर लगा लिया पति की हत्या का कलंक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raja Murder Case: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और विश्वास की नींव पर टिका होता है, लेकिन प्रेम में अंधी सोनम ने इस रिश्ते और भरोसे को तोड़ते हुए अपने माथे पर अपने पति की हत्या का कलंक लगा लिया. पति के साथ नए जीवन की शुरुआत और दीमाग में पति की मौत का खतरनाक प्लान रखने वाली पत्नी सोनम के मन में शादी के दौरान लिए गए सात फेरों और सात वचनों का भी ख्याल नहीं आया. अपना ही सुहाग उजाड़कर वह न सिर्फ खुद दुनिया के सामने रूसवा हुई, बल्कि अपने परिवार को भी समाज की नजरों से गिरा दिया. प्रेम के पागलपन में शादी के मजबूत बंधन को दरकिनार करते हुए पति के जीवन की डोर तोड़ने वाली सोनम के नए जीवन की शुरुआत अब जेल की सलाखों से होगी.

11 मई को हुई थी राजा और सोनम की शादी

मालूम हो कि इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी बीते 11 मई को सोनम के साथ हुई थी. शादी के दौरान राजा बेहद खुश नजर आ रहा है. उसकी दुल्हन सोनम शादी की सभी रस्में पूरी की. राजा के साथ सात फेरे लेने के साथ ही सात वचनों को भी दोहराया, लेकिन खुशियों के रंग में रंगा राजा इस बात से पूरी तरह से अंजान था कि शादी में सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाली पत्नी जीवन की शुरुआत के कुछ ही दिनों बाद उसके जीवन की कहानी को खत्म कर देगी.

मन में खौफनाक इरादे लेकर बाबुल के घर से पिया के घर आई थी सोमन

मन में खौफनाक इरादे लिए सोनम अपने बाबुल के घर से विदा होकर पिया राजा रघुवंशी के घर आई. घर में दुल्हन के कदम पड़ते ही राजा के परिवार के लोगों के दिलों में खुशियां हिलोंरे मारने लगी. परिजन इस बात को लेकर फुले नहीं समा रहे थे आज राजा के जीवन में उसके दुख और शुख में साथ देने के लिए पत्नी के रूप में सोनम आ गई और वह राजा का दामन खुशियों से भर देगी.

अपनी शादी से खुश नहीं...

पति की हत्या के लिए बनाया हनीमून का प्लान

शादी की नई जीवन की शुरुआत के बीच पत्नी सोनम ने हनीमून का प्लान बनाया और उसी ने टिकट भी बुक किया था, लेकिन सोनम ने जाने का टिकट तो बुक किया था, लेकिन वापसी का नहीं. शादी के नौ दिन बाद यानी 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. 22 मई को एक मंदिर में पूजा के बाद दोनों लापता हो गए. पुलिस की तलाश के बीच 2 जून को शिलॉन्ग में राजा की लाश गहरी खाई में मिली थी, जबकि उसकी पत्नी सोनम लापता थी.

परिवार के लोग समझ रहे थे कि किसी हादसे का शिकार हुआ राजा

राजा का मौत की खबर मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया था. परिवार के लोग समझ रहे थे कि शायद राजा किसी हादसे का शिकार हो गया हो, लेकिन परिवार के लोग लापता उसकी पत्नी को लेकर भी चिंतित थे और ईश्वर से यह प्रार्थना कर रहे थे कि वह सही-सलामत मिल जाए. पुलिस भी मामले की छानबीन करते हुए लगातार सोनम की तलाश में जुटी थी.

सोनम ने यूपी के गाजीपुर में किया सरेंडर

इसी तलाश के बीच आज सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली. मेघालय के डीजीपी ने बताया कि सोनम ने खुद गाजीपुर की पुलिस को फोन कर सरेंडर किया है. मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी.

सोमन की सच्चाई सामने आने पर सन्न रह गए राजा के परिवार वाले

पत्नी सोमन की यह सच्चाई आने पर राजा के परिवार के लोग सन्न रह गए. परिजन आंखों से नीर बहाते हुए इस सोच में पड़ गए कि शादी के दौरान सुख-दुख में पति के साथ रहने की कसमें खाने वाली प्रेम में अंधी सोनम ने खुद अपना सिंदूर उजाड़ते हुए किसी परिवार से उसका बेटा छीन लिया. कुल मिलाकर राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रेम में अंधी सोमन ने अपने माथे पर पति की हत्या का कलंक लगाते हुए अपने परिवार वालों को भी समाज की नजरों में गिरा दिया.

Latest News

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का BirthDay Celebration, वैवाहिक वर्षगांठ भी आज; भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और सीएमडी उपेन्‍द्र राय की आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन से...

More Articles Like This

Exit mobile version