सीकर: मंगलवार की देर रात राजस्थान में भीषण सड़क हादसा हो गया. सीकर के फतेहपुर में तेज रफ्तार स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर देर रात फतेहपुर में एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कुछ घायलों की हालत नाजुक
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने लोगों की मदद से एम्बुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की वजह से वाहनों का तेज रफ्तार होना माना जा रहा है. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.