भरतपुरः राजस्थान से शनिवार को सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां भरतपुर जिले में सड़क किनारे एक दुकान के पास एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे और एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
पुलिस के अनुसार, जीन लोगों की लाश मिली है, वह पिछले दो दिनों से लापता थे और अब उनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनीता, उनके बेटे और भांजे शुभम के रूप में हुई है.
मौके से मिला संदिग्ध पाउडर, जांच जारी
तीनों के शव भरतपुर के कंजोली गांव में एक दुकान के बाहर मिला है. 12 वर्षीय बेटा अपनी मां अनीता के साथ ही घर से गया था और शुभम उनका रिश्तेदार था.
पुलिस को मौके से एक संदिग्ध पैकेट मिला है, जिसमें कोई अज्ञात पाउडर था. उस पाउडर के कुछ अंश तीनों शवों के पास भी बिखरे मिले हैं. पुलिस का कहना है कि पाउडर क्या है, इसका पता फोरेंसिक जांच से लगाया जाएगा.
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अनीता अपने बेटे के साथ दो दिन पहले करौली से भरतपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. अनीता का पति देवेंद्र कर्नाटक में रहता है. शवों की पहचान अनीता के भाई ने की है.
इस संबंध में एडिशनल एसपी सतीश यादव ने कहा कि आत्महत्या से लेकर अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फिलहाल, फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं.