राजस्थान: कोटा में SUV और स्कूल वैन की टक्कर, दो छात्राओं की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोटाः शनिवार की सुबह राजस्थान के कोटा भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. एक स्कूली वैन और एसयूवी में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां दो छात्राओं की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया.

हादसे के बाद बच्चों में मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार, आज सुबह कोटा के इटावा पुलिस स्टेशन इलाके के 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन की SUV कार से भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई.

लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़ बच्चों को बाहर निकाला

हादसे के बाद बच्चों के बैग और किताबें सड़क पर बिखर गए. बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग बच्चों को वाहन से निकालने में जुट गए. वैन की खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

वैन का टायर फटने से हुई दुर्घटना

पुलिस तत्काल घायल बच्चों को कोटा के MBS अस्पताल में ले गई. बताया जा रहा कि हादसे का शिकार हुई. इटावा के प्राइवेट स्कूल की थी. पुलिस के मुताबिक, “वैन का टायर फटने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और यह भीषण हादसा देखने को मिला.”

डीएसपी शिवम जोशी के मुताबिक

इटावा के डीएसपी शिवम जोशी के मुताबिक, स्कूल वैन में 10-12 बच्चे सवाल थे. इस हादसे में 15 वर्षीय तनु धाकड़ और 8 वर्षीय पारुल आर्या की मौत हो गई है. पांच बच्चों की हालत गंभीर है. उनका इलाज कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है.

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया हैं. बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर, मृत बच्चों के जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं घायल बच्चों के परिजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

Latest News

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और कनाडा के PM की हुई मुलाकात, दोनों देशों के बीच संबंधों को पुनर्जीवित करने का प्रयास शुरू

South Korea: चीन और कनाडा ने अपनी तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की दिशा में पहला औपचारिक कदम उठाया...

More Articles Like This

Exit mobile version