गुजरात: गुजरात से दुखद खबर सामने आई है. दिल को दुखी करने वाली यह घटना राजकोट के जामकंडोरणा तालुका के पडरिया गांव में हुई है. जहां एक झील में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से जहां मृतकों के घर कोहराम मचा गया, वहीं गांववासी शोक के सागर में डूब गए.
काफी प्रयास के बाद झील से निकाला गया बच्चों का शव
जानकारी के अनुसार, पडरिया गांव में तीन बच्चे झील में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक, बचाव कर्मी और पुलिस कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरु की. काफी प्रयास के बाद तैराकों ने एक-एक कर तीनों बच्चों के शवों को झील से बाहर निकाला.
मृत बच्चों में ये हैं शामिल
मृत बच्चों के शव पर नजर पड़ते ही परिवार की दहाड़े मारकर रोने लगे. मृतकों में छह वर्षीय भावेश डांगी, 8 वर्षीय हितेश डांगी और 7 वर्षीय नितेश डांगी शामिल हैं. भावेश डांगी और हितेश डांगी सगे भाई बताए जा रहे हैं.
घटना से परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामकंडोरणा अस्पताल भेज दिया. ये बच्चे बाहरी राज्य में रहने वाले एक खेतिहार मजदूर परिवार से हैं. इस घटना से एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं गांववासी शोक में डूब गए.