Rekha Gupta: दिल्ली की CM पर हमला करने वाला आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cm Rekha Gupta Attack: बीते बुधवार को दिल्ली में साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था. पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया था. आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने आधी रात को तीन हजारी कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुआ था हमला

मालूम हो कि बीते बुधवार की सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास पर साप्ताहिक जनसुनवाई कर रही थीं. इसी दौरान फरियादी बनकर आए एक युवक ने अचानक सीएम पर हमला कर दिया था. आरोपी ने सीएम को कुछ पेपर दिए इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. बाद में आरोपी ने सीएम का हाथ और बाल पकड़े और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा.

जानकारी होने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा और पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया तत्काल सीएम आवास पहुंचे. फौरन सीएम को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. आरोपी को तत्काल पकड़कर सिविल लाइंस थाने लाया गया था. उसकी पहचान राजकोट, गुजरात निवासी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया (41 वर्ष) के रूप में हुई.

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

छानबीन के बाद दोपहर के समय आरोपी राजेश के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी पिछले 24 घंटे से मुख्यमंत्री आवास की रेकी कर रहा था. उसने मंगलवार को सीएम के शालीमार बाग स्थित निजी आवास की भी रेकी की थी.

गुजरात पुलिस की टीम राजेश के राजकोट स्थित घर पहुंची. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी कोठरिया रोड स्थित गोकुल पार्क में अपनी पत्नी, बेटे व माता-पिता के साथ रहता है. इसकी मां ने बताया है कि कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राजेश हताश था.

आरोपी राजेश का मां ने कहा…

वह प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर रविवार को घर से निकला था. उसकी मां का कहना है कि राजेश गुस्से वाला है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. पुलिस इन सबकी पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन, आधार व अन्य कागजात बरामद किए हैं. इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी सियासी साजिश का हिस्सा तो नहीं. उसके साथ कौन-कौन दिल्ली आया है. उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. फिलहाल मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है.

Latest News

भारत के लिए लिपुलेख दर्रा है अहम, जिस पर नेपाल करता है झूठा दावा…, चीन से भी जुड़ा इसका हित

India Nepal Tension : लिपुलेख दर्रा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में 5,115 मीटर की...

More Articles Like This

Exit mobile version