RML स्थापना दिवस: CM योगी ने डॉक्टरों को किया सम्मानित, बोले- गरीब परिवारों के प्रति आपकी संवेदना होनी चाहिए

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का पांचवा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा शामिल हुए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के लिए काफी अहम होता है. गरीब परिवारों के प्रति आपकी संवेदना होनी चाहिए. अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर मिल जाए. वार्ड बॉय उनकी मदद करें.

किसी गरीब की मौत होती है तो संस्थान के वाहन से घर पहुंचा दें शव: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी गरीब परिवार के किसी व्यक्ति की दुखद मौत हो जाती है, तो संस्थान के वाहन से शव उसके घर तक पहुंचा दें. हमारे पास वाहन नहीं है तो संस्थान एक वाहन खरीद ले. निजी एंबुलेंस जो मरीजों को निजी अस्पताल ले जाती हैं, इन पर रोक लगनी चाहिए. पेशेवर ब्लड डोनेशन करने वाले लोग मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं. इस पर भी रोक लगे.

सीएम योगी ने कहा कि लोगों ने सोशल मीडिया को नजर अंदाज किया. विकास किस तरह बाधित हो जाता है. ये हमने पड़ोसी देश में देखा. आज के युग के अनुरूप हमें हर क्षेत्र में खुद को तैयार करना होगा. सेवा पखवाड़ा के दौरान पीएचसी, सीएचसी में आरोग्य मेले लगेंगे. आरएमएल को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. तमाम घुमंतू जातियां अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखतीं. हमें उन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहिए.

जमीन मिलने पर होगा विस्तार: ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोहिया संस्थान के विस्तार के लिए दूरदर्शन से बात चल रही है. वो जमीन मिलने से यहां का विस्तार हो सकेगा. यह जमीन संस्थान के पास ही उपलब्ध है.

Latest News

Anupam Kher ने दुबई में मोटिवेशनल लेक्चर से जीता प्रशंसकों का दिल, शेयर किया वीडियो

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में दुबई में आयोजित मोटिवेशनल लेक्चर से प्रशंसकों...

More Articles Like This