गुना में सड़क हादसा: टक्कर के बाद कार पर पलटा ट्रक, चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. मंगलवार की सुबह यहां गुना जिले में कोहरे के कारण शहर के बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां तीन महिलाओं चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

भिंड की तरफ जा रहा था शाक्य परिवार
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार अल्टो कार से भिंड की तरफ जा रहा था. इसी बीच गुना बाईपास से गुजरने के दौरान कबाड़ से भरा एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया. इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.

जेसीबी से हटाया गया कार पर पलटे ट्रक को
कुछ ही देर में पुलिस मके पर पहुंच गई. जेसीबी से कार पर पलटे ट्रक को हटाया गया. इसके बाद सभी को बाहर निकाल गया. बताया जा रहा है कि कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था. मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.

कार चालक ने बताया
कार चला रहे सुमित ने बताया कि वो कार को रोड पर लेकर आ रहा था. इसी दौरान पीछ से तेज रफ्तार ट्रक आ गया. ट्रक चालक ने न तो हॉर्न बजाया, न ही उसने ब्रेक लगाए. वह सीधा चला आया और गलत साइड ट्रक काट दिया. इससे ट्रक टकराते हुए कार पर पलट गया. इस दुर्घटना में रामप्रकाश, जय देवी, रोशनी और गीता की मौत हो गई. जबकि भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैंट टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है. इनमें से एक राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरकारी नौकरी करते थे. इस वजह से यह परिवार सारंगपुर में रहने लगा था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच में जुट गई.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version