Russia Attack Ukraine Train: एक बार फिर रूसी सेना ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए है. रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. रूस ने हमलों के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रेन पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा, ”रूस ने खारकीव इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन पर ड्रोन से हमला किया. किसी भी देश में, एक आम नागरिक ट्रेन पर ड्रोन हमले को आतंकवाद के तौर पर देखा जाएगा. ट्रेन डिब्बे में आम नागरिकों को मारने का कोई मिलिट्री कारण नहीं हो सकता. ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग थे और 18 लोग उस डिब्बे में थे जिस पर रूसी ड्रोन ने हमला किया था.”
Today, Russia struck a passenger train in the Kharkiv region with attack drones. In any country, a drone strike on a civilian train would be regarded in the same way – purely as an act of terrorism. There would be no doubt about the classification, neither in Europe, nor in… pic.twitter.com/J7UqQV70QG
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) January 27, 2026
ओडेसा शहर पर भी रूस ने किया हमला
रूस की ओर से यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब दोनों पक्षों के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत चल रही है. इसके अलावा रूस ने दक्षिणी शहर ओडेसा में 50 से अधिक ड्रोनों ने हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग किपर ने बताया कि घायलों में 39 हफ्ते की गर्भवती महिला और दो बच्चियां शामिल हैं. हमलों से दर्जनों आवासीय इमारतें, एक चर्च और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. शहर के ऊर्जा ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे बड़ी संख्या में लोग बिजली, रोशनी और हीटिंग से वंचित हो गए हैं.
रूसी सेना ने किए ताबड़तोड़ हमले
रूसी सेना ने यूक्रेन में 165 अटैक ड्रोन लॉन्च किए थे. यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, इनमें से कई को नष्ट किया गया, लेकिन पश्चिमी लविव क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रभावित हुई है. सरकारी गैस कंपनी नाफ्टोगाज ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन में उनकी एक फैसिलिटी में आग लग गई. अन्य इलाकों में भी नुकसान हुआ है. पूर्वी डोनेट्स्क के स्लोवियांस्क में पति और पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका 20 साल का बेटा बच गया. जापोरिज्जिया में ड्रोन हमले में 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है. खेरसान में रूसी गोलीबारी से 72 साल की एक महिला की मौत हुई है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा दावा
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने जापोरिज्जिया और खार्किव क्षेत्रों में दो और गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि मोर्चे पर रूसी सेना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों को शांति प्रयासों के लिए कमजोर करने वाला बताया और सहयोगी देशों से मॉस्को पर दबाव बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रूस का हर ऐसा हमला उस कूटनीति को कमजोर करता है, जो अभी भी जारी है.