रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, कीव के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सिस्टम ध्वस्त, 4 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कीव: तीसरे साल में रूस-यूक्रेन युद्ध का तनाव चरम पर पहुंच गया है. शुक्रवार की रात रूसी सेना ने इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया. इस हमले में शहर का ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सिस्टम तबाह हो गया. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम चार नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए. यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे “युद्ध अपराध” करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

यूक्रेन पर यह हमला रात करीब 11 बजे शुरू हुआ, जब रूसी मिसाइलों ने कीव के बाहरी इलाकों में स्थित प्रमुख बिजली संयंत्रों और रेलवे जंक्शनों को निशाना बनाया. इस्कंदर मिसाइलें, जो 500 किलोमीटर की रेंज वाली हैं और 700 किलोग्राम तक का विस्फोटक ले जा सकती हैं. इन मिसाइलों ने शहर के बिजली ग्रिड को तबाह कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया, “हमारे ऊर्जा तंत्र का 40 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो गया है. हजारों घरों में बिजली गुल है, और अस्पतालों को जनरेटरों पर निर्भर होना पड़ रहा है.” रेलवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जहां मुख्य स्टेशन पर पटरी उखड़ गईं और कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं है.

चरमराया यूक्रेन का रेल सिस्टम

यूक्रेनी रेलवे के प्रमुख ने कहा कि रूसी मिसाइलों ने इतना घातक हमला किया कि मरम्मत में कम से कम एक सप्ताह लगेगा, जिससे सैन्य आपूर्ति और नागरिक यात्रा पर गहरा असर पड़ेगा. मृतकों में एक 65 वर्षीय महिला और दो युवा मजदूर शामिल हैं, जो हमले के समय रेलवे ट्रैक के पास काम कर रहे थे. घायलों को कीव के प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ठंड के मौसम में बिजली की कमी से स्वास्थ्य संकट गहरा सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “यह हमला हमारे लोगों की हत्या का प्रयास है. हम प्रतिरोध जारी रखेंगे, लेकिन दुनिया को रूस की आक्रामकता रोकनी होगी.” उन्होंने नाटो देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की अपील की.

यूक्रेन पर हमले की रूस ने ली जिम्मेदारी

रूस की तरफ से क्रेमलिन ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि यह “सैन्य लक्ष्यों” पर था, लेकिन यूक्रेन ने इसे नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जानबूझकर निशाना बनाने का सबूत पेश किया. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला रूसी रणनीति का हिस्सा है, जो यूक्रेन की सर्दियों को कठिन बनाने पर केंद्रित है.

Latest News

26 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This