Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष कम होने की बजाय लगातार तेज होता जा रहा है. यूक्रेन की सरकारी इमारतों को रूस की सेना निशाना बना रही है. हालिया हमले में रूस ने यूक्रेन की सेना के ट्रेनिंग ग्राउंड को निशाना बनाया है. इस हमले में जहां तीन सैनिकों की मौत हुई है, वहीं 18 जवान घायल हुए हैं.
रूस ने 200 यूक्रेनी सैनिकों को मारने का किया दावा
वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में लगभग 200 यूक्रेनी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि चेर्निहीव क्षेत्र में होन्चारिवस्के के पास यूक्रेन के 169वें प्रशिक्षण केंद्र पर दो एस्कंदर मिसाइलों से हमला किया था. जिसमें यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है.
रूस ने नागरिक ठिकानों तिज किए हमले
इसी बीच रूस ने यूक्रेनी नागरिक ठिकानों पर अपना हवाई हमला और तेज कर दिया है. यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, मंगलवार रात रूस ने 78 ड्रोन हमले किए. जिनमें से आठ नवीनतम जेट-चालित ड्रोन थे. इन हमलों में कम से कम पांच नागरिक घायल हुए हैं.
पिछले सितंबर में भी ऐसा ही एक रूसी हमला हुआ था, जब दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने एक यूक्रेनी सैन्य अकादमी और पास के अस्पताल को उड़ा दिया था. इस हमले 50 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा घायल हुए थे. यह हमला यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर पिछले पांच महीनों में चौथा घातक हमला था. आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले तीन हमलों में कम से कम 46 सैनिक मारे गए और 160 से अधिक घायल हुए.
संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुताबिक
यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के मुताबिक, इस साल रूसी हमलों से नागरिक हताहतों में तेजी से वृद्धि हुई है. 2025 की पहली छमाही में 6754 नागरिक मारे गए या घायल हुए. यह आंकड़ा 2024 की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है. रूस द्वारा 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण शुरू करने के बाद से अब तक कम से कम 13,580 यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें 716 बच्चे शामिल हैं.