दुनियाभर में भारतीय प्रतीभा का परचम, एयर न्यूजीलैंड के CEO नियुक्‍त ‍हुए निखिल रविशंकर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air New Zealand: इन दिनों दुनियाभर में भारतीय प्रतीभा का परचम लहरा रहा है. ऐसे में ही अब एयर न्यूज़ीलैंड ने बुधवार को भारतीय मूल के निखिल रविशंकर को अपना अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की. फिलहाल वो एयरलाइन के मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में कार्यरत है.

न्यूज़ीलैंड के मीडिया के मुताबिक, वर्तमान में एयर न्यूज़ीलैंड के सीईओं ग्रेग फोरन ने मार्च में घोषणा की थी कि वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे. जिसके बाद 20 अक्‍टूबर को रविशंकर फोरन की जगह लेंगे. बता दें कि करीब पांच वर्षो से रविशंकर एयरलाइन के साथ हैं, इस दौरान उन्होंने डिजिटल बुनियादी ढांचे, ग्राहक अनुभव और लॉयल्टी प्रणालियों में प्रमुख प्रगति की देखरेख की है.

बोर्ड ने की एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय खोज

सीईओं के पद रविशंकर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए एयर न्यूज़ीलैंड की बोर्ड अध्यक्ष डेम थेरेसी वॉल्श ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षण बताया, जो गति और नवीनीकरण दोनों को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से साहसी रहे हैं और अनुकूलन और नेतृत्व करने से नहीं डरते. रविशंकर हमारे साथ वह मानसिकता और समकालीन नेतृत्व लेकर आए हैं जिसकी हमें अपनी मज़बूत नींव पर निर्माण करने और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय खोज की और रविशंकर को इस प्रक्रिया में इतनी मजबूती से आगे बढ़ते देखकर हमें खुशी हुई.

एक नया दृष्टिकोण लेकर आते हैं रविशंकर

वहीं, एयर न्यूज़ीलैंड की बोर्ड अध्यक्ष वॉल्श ने कहा कि एयरलाइन के भविष्य के लिए उनकी महत्वाकांक्षा और लोगों को नेतृत्व प्रदान करने की उनकी कुशलता, उत्कृष्टता की उनकी चाह, डिजिटल साक्षरता, वैश्विक दृष्टिकोण और रिश्तों तथा एयरलाइन और न्यूजीलैंड के प्रति उनकी गहरी चिंता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि एयरलाइनों को लगातार भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, ग्राहकों की अपेक्षाएं हों, तकनीक हो, लागत का दबाव हो या भू-राजनीति हो. ऐसे में रविशंकर एक नया दृष्टिकोण लेकर आते हैं, जो न्यूज़ीलैंड के मूल्यों पर आधारित है और एयरलाइन और विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की गहरी जानकारी रखता है.

इसे भी पढें:-ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए यूट्यूब बैन, नियमों के उल्‍लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

Latest News

क्यों मनाया जाता है World Breastfeeding Week, जानिए इस बार की थीम

World Breastfeeding Week: हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) मनाया जाता है, जिसका...

More Articles Like This