Russia Ukraine War: दहला यूक्रेन, रूस ने दागे 1300 ड्रोन और 1200 गाइडेड बम, जेलेंस्की का छलका दर्द

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस की ओर लगातार भीषण हमले किए जा रहे हैं. यह बात खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कही है. जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर 1,300 ड्रोन, लगभग 1,200 गाइडेड बम और 9 मिसाइलें दागी हैं. कई देशों से मिली मदद पर जोर देते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि यूरोपीय परिषद ने 2026-27 के लिए 90 बिलियन यूरो आवंटित किए हैं, साथ ही नॉर्वे और जापान से सहायता पैकेज और पुर्तगाल के साथ एक समुद्री ड्रोन समझौता भी हुआ है.

जेलेंस्की ने कहा…

जेलेंस्की ने कहा, ”ओडेसा क्षेत्र और हमारे दक्षिण पर खासतौर पर ज्यादा हमला हुआ. हमारी सेवाएं इन क्षेत्रों में सामान्य जीवन बहाल करने के लिए अपना काम जारी रखे हुए हैं. हम इस रूसी आतंक का कई लेवल पर मुकाबला कर रहे हैं. यूक्रेन और यूनाइटेड स्टेट्स की बातचीत करने वाली टीमें इस युद्ध को सम्मानजनक शांति के साथ खत्म करने के तरीकों पर काम कर रही हैं. हमलावर को यह समझना चाहिए कि युद्ध से कोई फायदा नहीं होता और यह हमेशा वहीं लौटता है जहां से शुरू हुआ था. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. हमें अपने देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना होगा ताकि कूटनीति को खून-खराबा खत्म करने का मौका मिल सके.”

लगातार रूस कर रहा है हमले

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की रात ओडेसा क्षेत्र पर रूसी हमले में 8 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, रूस ने पिवडेने शहर में एक बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा पर मिसाइल से हमला किया. CNN ने बताया कि रूस पिछले 9 दिनों से ओडेसा को लगातार हमलों से निशाना बना रहा है, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

यूक्रेन में शांति समझौते को लेकर वार्ता

इस बीच, रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत और रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के CEO, किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि यूक्रेन में शांति समझौते के लिए मियामी में चल रही बातचीत रचनात्मक तरीके से हो रही है. TASS ने बताया कि बैठक में दिमित्रिएव, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और उनके दामाद, जेरेड कुशनर शामिल हैं.

Latest News

जशपुर मर्डर मिस्ट्री: जली लाश, चार आरोपी जेल में… और दो महीने बाद क्रिसमस मनाने लौटा मृतक

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. जिस युवक की हत्या का केस सुलझाने का दावा कर चार लोगों को जेल भेजा गया था, वही युवक दो महीने बाद जिंदा थाने पहुंच गया. इससे पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

More Articles Like This