सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में दो सिख नागरिकों की हत्या से जुड़े मामले में भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार अब भी तिहाड़ जेल में हैं. दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इससे पहले 25 फरवरी तक अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

मालूम हो कि सज्जन कुमार को 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से संबंधित मामले में दोषी ठहराया गया था. पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 12 फरवरी को दंगा, गैरकानूनी सभा और हत्या आदि से संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था.

वहीं, सज्जन कुमार को मिले आजीवन कारावास की सजा से पीड़ित महिलाएं नाखुश हैं. उनका कहना है कि सज्जन को फांसी की सजा हो. उधर, कोर्ट के फैसले के बाद सिख समुदाय के सदस्य सज्जन कुमार और कमलनाथ को फांसी की सजा देने की मांग करते दिखे.

वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने कहा कि सज्जन कुमार की उम्र 80 से अधिक है, ऐसे में कोर्ट ने सज्जन को दो उम्रकैद की सजा सुनाई है. उन्होंने कहा कि सज्जन को आईपीसी की धारा 302 और 436 के तहत उम्रकैद की सजा मिली है.

मालूम हो कि सज्जन कुमार को 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से संबंधित मामले में दोषी ठहराया गया था. पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को 12 फरवरी को दंगा, गैरकानूनी सभा और हत्या आदि से संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था.

पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में एक विशेष जांच दल ने जांच अपने हाथ में ले ली थी. अदालत ने 16 दिसंबर 2021 को सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय किए.

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि घातक हथियारों से लैस एक बड़ी भीड़ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए बड़े पैमाने पर लूटपाट, आगजनी की और सिखों की संपत्तियों को नष्ट किया.

भीड़ ने शिकायतकर्ता, जो जसवंत की पत्नी है, के घर पर हमला किया, जिसमें सामान लूटने और उनके घर को आग लगाने के अलावा उनके पति और बेटे की हत्या कर दी.

Latest News

IPL 2025 KKR Vs RR: केकेआर का आरआर के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच, जानें कौन मारेगा बाजी

IPL 2025 KKR Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब प्लेऑफ की दौड़ काफी तेज हो गई...

More Articles Like This

Exit mobile version