संभलः सोमवार की देर रात यूपी से संभल में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो नाबालिगों सहित तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह दुर्घटना गुन्नौर कोतवाली के समीप मेरठ–बदायूं हाईवे पर हुई.
ढाबा पर काम करते थे हादसे का शिकार हुए लड़के
मिली जानकारी के मुताबिक, रेहान (18 वर्ष) पुत्र अलहानूर निवासी राजपुरा अपने साथी अरमान (16) पुत्र कल्लू और हरनेम (16 वर्ष) पुत्र हाशिम दोनों निवासी नदाल थाना सहसवान जिला बदायूं के साथ गुन्नौर के नेहरू चौक के नजदीक एक ढाबे पर काम करते थे. काम खत्म होने के बाद तीनों रात लगभग 1:30 बजे ढाबे से तीनों गुन्नौर नगर में किसी काम से जा रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे.
मेरठ-बदायूं हाईवे पर हुई दुर्घटना
तीनों अभी मेरठ–बदायूं हाईवे पर पीलीकोठी के सामने पहुंचे तो अंधेरे की वजह से पहले से खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौक पर पहुंच गई. तत्काल तीनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिवार के लोग रोते—िलखते अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.