MP: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में दबने से जहां दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं करीब पांच श्रद्धालु घायल हो गए. मृत महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल भेजवाया.
भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, जिसके चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. जानकारी के मुताबिक, कुबेरेश्वर धाम में सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गया और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. एक अधिकारी ने बताया कि भगदड़ क्यों और कैसे मची, इसके वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बताया गया है कि सीहोर में 6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है. यह प्लान 5 अगस्त की रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा.