‘कलयुगी’ बेटा बना जल्लाद: मां की गर्दन काटी, खून से सनी तलवार लेकर सड़कों पर निकला

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shahdol Crime News: मां–बेटे का रिश्ता विश्वास, ममता और सुरक्षा की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है. एक मां अपने बच्चे के लिए पूरी जिंदगी त्याग कर देती है, लेकिन शहडोल से सामने आई एक घटना ने इस रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है. जिस मां ने बेटे को जन्म दिया, उसी बेटे ने उसकी बेरहमी से जान ले ली. यह वारदात न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा झटका भी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक सनकी बेटे ने अपनी ही मां की तलवार से नृशंस हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी युवक खून से सनी तलवार लेकर बेखौफ इलाके में घूमता रहा, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

धनपुरी के कछियान का मामला

घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के कछियान टोला की है. पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम मुन्नी बाई था. वह अपने घर के आंगन में रोजमर्रा का काम कर रही थीं. उसी वक्त उनका बेटा, आरोपी मोहन लोधी वहां पहुंचा. किसी बात को लेकर उसने घर में रखी तलवार उठा ली. इससे पहले कि बुजुर्ग मां कुछ समझ पाती, मोहन ने पूरी ताकत से तलवार से उनकी गर्दन पर एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले इतने घातक थे कि मुन्नी बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और आंगन खून से लाल हो गया.

तलवार लेकर सड़कों पर निकला हत्यारा

अपनी मां की हत्या के बाद आरोपी मोहन के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखा. वह खून से लथपथ नंगी तलवार लेकर घर से बाहर निकल आया और गलियों में बेखौफ घूमता रहा. उसे इस हालत में देखकर कछियान टोला में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लोग डर के साये में अपने घरों में छिपने पर मजबूर हो गए.

पुलिस की कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने तुरंत धनपुरी थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी मोहन लोधी को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी (ASP) शहडोल, अभिषेक दिवान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इस जघन्य अपराध को क्यों अंजाम दिया.

यह भी पढ़े: Punjab: नहर के पानी में समाई कार, ठहर गई मां और मासूम बेटी की जीवन धारा, भाग्यशाली था चालक

Latest News

UP: प्रदेश को देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ इंजन बना दिया है प्रगति मॉडल नेः CM योगी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फाइलों में अटकी योजनाएं, वर्षों तक लंबित अनुमतियां और विभागों के बीच...

More Articles Like This

Exit mobile version