इश्क की खौफनाक सजा! भागकर शादी करने वाले नवविवाहित से बैलों की तरह जोतवाए खेत

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shocking Video: आज के दौर में भी कुछ लोग अपनी झूठी शान बचाने के लिए अपने बच्चों की इश्क की बली चढ़ा देते हैं. कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिसे सुनकर लगता है कि लव मारिज या इश्क करना इस दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह है. इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.

प्रेमी जोड़े को दी गई खौफनाक सजा Shocking Video

दरअसल, ओडिशा के रायगड़ा जिले के कंजामाझीरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक प्रेमी जोड़े को शादी करने की दर्दनाक सजा दी गई. ये वीडियो इंसानियत पर भारी पड़ती सामाजिक परंपराओं को दर्शाता है. दरअसल, इस गांव के रहने वाले लाका सारका (28) और कोदिया सारका (31) एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों रिश्ते में बुआ के बेटे-बहू लगते हैं. उनका गोत्र एक ही होने की वजह से आदिवासी समाज की परंपराओं में उनकी शादी नहीं हो सकती थी. इसलिए उन्होंने भागकर शादी कर ली. फिर कुछ दिन बाद वो गांव लौटे. लेकिन उन्हें यहां गांववालों का अत्याचार सहना पड़ा.

बैलों की तरह जोतवाया खेत

उनके गांव लौटने के बाद ये मामला पंचायत तक पहुंचा. जहां पंचायत में बुजुर्गों ने उन्हें दोषी ठहराया और खौफनाक सजा सुनाई. गांववालों ने बांस से बना हल तैयार किया और प्रेमी जोड़े को उसमें बैलों की तरह बांध दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाका और कोदिया के कंधों पर हल का जुआ रखा गया है और उनसे खेत में जुताई कराई जा रही. इसके अलावा उन्हें मारा भी गया. वहीं, गांव वाले ये दृश्य चुपचाप देख रहे थे.

दोनों को अलग होने का दबाव बनाया गया

खेत जोतवाने के बाद दोनों को मंदिर ले जाया गया, जहां उनके रिश्ते को अपवित्र कहा गया. फिर उन्हें पवित्र करने की रस्म कराई गई और उनपर अलग होने का दबाव बनाया गया. हालांकि, दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी पिटाई की गई और उन्हें गांव से निकाल दिया गया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद मानवाधिकार संगठनों ने इसका विरोध जताया और पुलिस से शिकायत की. फिलहाल ओडिशा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फिर जेल से बाहर आएगा राम रहीम, इतने दिन की पैरोल मंजूर, रेप और हत्या मामले में जेल में है बंद

Latest News

कनाडा में पंजाब के छात्र की सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे के गम से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक सड़क हादसे में भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो पंजाब के...

More Articles Like This

Exit mobile version