सोनप्रयाग: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, जाने किस वजह से लिया गया फैसला, यहां फंसे यात्री

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सोनप्रयाग: भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्री रोके गए हैं. मालूम हो कि रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लिए आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृदधि हो गई है. हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया. बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता भी लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया है. गौरीकुंड में मलवा हटाने का काम जारी है, जिससे यात्रा को जल्द शुरू किया जा सके.

बारिश की वजह से यात्रियों को हो रही दिक्कत

दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है. इसकी वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. बीते दिनों सोनप्रयाग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसमें केदारनाथ से लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु फंस गए थे. हालांकि, बाद में सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया था.

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही है. बीते दिनों बरकोट के पास बादल भी फटा था.

Latest News

ICC में एक और भारतीय की एंट्री, सीईओ के पद पर हुई Sanjog Gupta की नियुक्ति

Sanjog Gupta: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है. आईसीसी...

More Articles Like This