दिल्ली जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की पुणे में इमरजेंसी लैंडिंग, जाने क्यों करना पड़ा ऐसा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः पुणे एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. बताया गया है कि सोमवार की सुबह पुणे से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसकी वजह से वापस पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयरलाइन के अनुसार, विमान को पूरी इमरजेंसी स्थिति में उतारा गया.

बताया गया है कि फ्लाइट नंबर SG937 सुबह 6 बजे पुणे से उड़ान भरने वाली थी, लेकिन 40 मिनट की देरी से प्लेन रवाना हुआ. इस फ्लाइट को सुबह 8.10 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में समस्या आने पर इस वापस लौटना पड़ा.

वापस होंगे यात्रियों के पैसे

स्पाइसजेट ने बताया कि उड़ान के बाद विमान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को सामान्य तरीके से नीचे उतारा गया. एयरलाइन ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा, जिनका सफर रद हो गया है, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

Latest News

दिग्गज लेग-स्पिनर Amit Mishra ने क्रिकेट को कहा अलविदा.,बोले-‘हां मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है’

Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान...

More Articles Like This

Exit mobile version