Srinagar Encounter: श्रीनगर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ‘ऑपरेशन महादेव’ जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के बीच श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. श्रीनगर के हरवान इलाके में दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं, जबकि दो आतंकियों के घायल होने की खबर है. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया, “ऑपरेशन महादेव- लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है. ऑपरेशन जारी है.”

तलाशी अभियान के दौरान सुनाई दी गोलियों की आवाज

अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. सुरक्षाकर्मी जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी कुछ दूरी से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी. उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घेरे गए इलाके में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. मुठभेड़ जारी है.

सेना की चिनार कोर ने बताया कि तीन आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, ऑपरेशन अब भी जारी है. मारे गए आतंकियों की पहचान और उनका किस संगठन से संबंध था, इसका पता लगाया जा रहा है.

यह ऑपरेशन उन आतंकियों की तलाश में शुरू किया गया था, जो अप्रैल में पहलगाम हमले में शामिल हो सकते हैं, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. हाल के खुफिया इनपुट में यह संकेत मिला था कि संदिग्ध आतंकी दाछिगाम की ओर बढ़ सकते हैं.

Latest News

योजना बनाने के साथ ही उसका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराती है हमारी सरकारः सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी...

More Articles Like This